

वृंदावन। लुधियाना में आयोजित 69 वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता में प्रशांत कुमार पांडे ने अपने शानदार खेल कौशल का परिचय देते हुए –45 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया। वहीं शिवराज सिंह ने –50 किलोग्राम भार वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक के अत्यंत निकट पहुँचते हुए अपनी प्रतिभा, परिश्रम एवं अनुशासन का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
इन उपलब्धियों से विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं समस्त क्षेत्र में हर्ष और गर्व का वातावरण है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, प्रबंधक शिवेन्द्र गौतम, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा सहित समस्त विद्यालय परिवार ने दोनों खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक रविंद्र सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों खिलाड़ी आगे भी अपने निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं समर्पण के बल पर और भी ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे तथा विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करते रहेंगे।

