






वृंदावन। छात्रों के शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में उनकी क्षमता, प्रतिभा व योग्यता को निखारने के लिए कटिबद्ध मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिर एक और मुकाम हासिल किया है।
गौरतलब है कि साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की तरफ से राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड -2025 विज्ञान प्रश्नोत्तरी पर आधारित लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी योग्यता से बड़ी उपलब्धि हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किये। पदक विजेता छात्रों में कक्षा 6 से देवेश निर्मल, कक्षा 7 से नेहा दास, कृतिका अग्रवाल व राघव जाटव तथा कक्षा 8 से स्पर्श सिंह, दानिश गोयल, खुशी वाजपेयी व कक्षा 10 से वैष्णवी निमेष ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद डॉ. ओमजी ने कहा कि छात्रों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से सफलता प्राप्त करके न केवल अपने माता-पिता और शिक्षकों का बल्कि समस्त विद्यालय परिवार को भी गौरव का अनुभव कराया है। वहीं विजयी छात्रों ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने मैटर्स को दिया।

