


नर सेवा ही नारायण सेवा – डॉ ओमजी वीपीएस ने सेवाभाव से मनाई निकुंजवासी शांति देवी शास्त्री की पुण्य तिथि
वृंदावन। विभिन्न पारमार्थिक प्रकल्पों की प्रेरणा स्त्रोत रहीं निकुंज वासी शांति देवी शास्त्री की पुण्य तिथि पर उनकी हार्दिक इच्छाओं के अनुरूप वृंदावन पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा ब्रज वृन्दावन में कई दशकों से टीबी सेनेटोरियम के माध्यम से इलाज प्रदान करने वाले अस्पताल में उनके साथ तीमारदारों को जो आते हैं और जिनके पास निवास या भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाती है ऐसे लोगों को माँ शान्ति देवी शास्त्री की पुण्य स्मृति में दोपहर का भोजन प्रसाद प्रदान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार की पारमार्थिक सेवाएँ आगंतुकों को वृन्दावन के भाव और सेवा को प्रगाढ़ करती हैं। वीपीएस के निदेशक डॉ ओमजी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और इस कड़ी में ये प्रयास ऐसा रहेगा कि प्रतिवर्ष और अधिक विस्तारित रूप में इसे किया जाए।वहीं शैक्षिक निदेशक निधि शर्मा के सानिध्य में बिहार घाट स्थित यमुना पुलिन पर यमुना पुत्र केवटों को प्रसाद, गरम पेय एवं दक्षणा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वृन्दावन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक पुण्य प्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य कृति शर्मा, ललित शर्मा, महेन्द्र सिंह कुशवाह, संजय द्ववेदी, गीता द्विवेदी, हेमलता वर्मा, दिशि गोस्वामी, सत्येन्द्र चौधरी और स्प्राइट सिसोदिया आदि मौजूद रहे।


