

वृंदावन। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संचालित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन तथा मथुरा की पाँच दशक पुरानी प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र के मध्य एक महत्त्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते के अंतर्गत भविष्य में दोनों संस्थाएँ संयुक्त रूप से ब्रज संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगी। साथ ही रासलीला प्रशिक्षण व मंचन तथा ब्रज की सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गीता शोध संस्थान की ओर से निदेशक प्रो. दिनेश खन्ना एवं कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार तथा ब्रज कला केंद्र की ओर से सांस्कृतिक मंत्री डॉ अनूप शर्मा एवं संयुक्त मंत्री तुषार गोयल ने एमओयू की औपचारिकताएँ पूर्ण कीं।

