Friday, January 23, 2026
HomeUncategorizedदिल्ली में युवा सम्मेलन में संस्कृति विवि के कुलाधिपति ने की भागीदारी

दिल्ली में युवा सम्मेलन में संस्कृति विवि के कुलाधिपति ने की भागीदारी

चित्र परिचयः दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में में हुए युवा सम्मेलन में केंद्रिय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट करते संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता।
मथुरा। दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में “2047 तक विकसित भारत” विषय को लेकर आयोजित यूथ कॉन्क्लेव में संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने भागीदारी कर देश के चुनिंदा राजनीतिक नेताओं, समाजिक उद्यमियों, खिलाड़ी और सांस्कृतिक हस्तियों के साथ अगली पीढ़ी की आकांक्षाओं और चुनौतियों पर चर्चा में भाग लिया। चर्चा में राष्ट्र निर्माण, लचीलापन, शिक्षा, करियर और सार्वजनिक जीवन पर युवाओं के नेतृत्व वाली बातचीत को बढ़ावा देने के लिए यह युवा सम्मेलन एक मील का पत्थर बना।
युवा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शामिल होंगे, जो “विकसित भारत” के लिए युवा दिमागों को प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित किया। दोपहर में सांसद बांसुरी स्वराज, डॉ. हेमांग जोशी और शाम्भवी चौधरी शामिल हुए, जिन्होंने युवाओं के नज़रिए से शासन पर एक दृष्टिकोण पेश किया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जमीनी राजनीति और जनसंपर्क पर बात की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 21वीं सदी के युवाओं के वादे और संभावनाओं पर बात की। बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बॉस हैं. जब मेरे बॉस ने नितिन नबीन को अपना बॉस बताया है तो ऑटोमेटिक नितिन नबीन मेरे भी बॉस हुए. ये बीजेपी है. दायित्व तो अनेक हैं। हर कार्यकर्ता का अपना-अपना महत्व है। शास्त्रों को सिलेबस में शामिल करने वाले सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमारे भारत में सभ्यता, सनातन ये कोई अलग कहानी नहीं है. हमारे देश में कुछ लोग आंखों पर परदा डालकर रखे हैं।
कार्यक्रम के दौरान संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा.सचिन गुप्ता ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर संस्कृति विवि में युवाओं को देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए दी जा रही कौशल और नवोन्मेष वाली शिक्षा की जानकारी दी। डा. गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि विवि किस तरह से शोध और स्टार्टअप के द्वारा निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि आपके प्रयास निसंदेह सराहनीय हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments