Friday, January 23, 2026
HomeUncategorizedहनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में मनाया बसंत पंचमी पर्व

हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में मनाया बसंत पंचमी पर्व

माँ सरस्वती का पूजन कर किया ऋतुराज बसंत का स्वागत

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में बसंत पंचमी पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्ध समिति उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कमल खण्डेलवाल एवं प्रधानाचार्य डॉ. अंजू सूद द्वारा माँ सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना से की। तत्पश्चात् सभी आचार्य, आचार्याओं एवं छात्राओं द्वारा हवन किया गया।
विद्यालय आचार्य सुमन शर्मा, सोनिया चतुर्वेदी, लता गौतम, राखी चतुर्वेदी ने सरस्वती मंत्र, श्लोक व बंसत उत्सव के महत्व को बताया साथ ही छात्राओं द्वारा बंसत उत्सव के गीत गाये गये।
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि इस दिन माँ शारदे के समक्ष वंदन व पूजन कर उनसे ज्ञानवान होने की प्रार्थना की जाती है। इस दिन ऋतुराज बसंत की शुरूआत होती है। मेरी सभी को शुभकामनाएँ है कि माँ शारदा की कृपा के साथ ऋतुराज वसंत इस भारत के नागरिकों के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आये। इस अवसर पर प्रबंध समिति ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सभी को सरस्वती की कृपा सदैव के लिए प्राप्त हो ऐसी शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments