


माता सरस्वती का किया पूजन अर्चन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी किया याद
वृंदावन। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर में वसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्या की देवी माँ सरस्वती के साथ-साथ महान साहित्यकार सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ एवं स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती भी मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। सत्येंद्र द्विवेदी ने वसंत पंचमी पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे ज्ञान, सृजनात्मकता एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बताया।
आचार्या अर्चना ने कहा कि यह पर्व ज्ञान के प्रकाश एवं प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। विद्यालय के आईटी विभाग प्रमुख योगेश अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की विवादास्पद मृत्यु से संबंधित लघु चलचित्र का प्रदर्शन किया गया।
वंदना विभाग के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सुजान सिंह ने सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वीर हकीकत राय के बलिदान को भी स्मरण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा ने कहा कि माँ सरस्वती का आविर्भाव दिवस आत्मचेतना, सत्यबोध एवं आत्मविकास का दिवस है। इस अवसर पर प्राथमिक कक्षाओं के नवप्रवेशी बालक-बालिकाओं द्वारा लेखनी एवं पट्टी पूजन भी संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र द्विवेदी एवं अर्चना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


