Thursday, January 29, 2026
HomeUncategorizedवैदिक मंत्रोच्चार के बीच के.डी. मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस मना श्री...

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच के.डी. मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस मना श्री अखिलेश्वर महादेव के लगाए जयकारे

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच के.डी. मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस मना
श्रीअखिलेश्वर महादेव के लगाए जयकारे, भक्तिभाव से ग्रहण की प्रसादी
मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर का 11वां स्थापना दिवस श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ कर मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्रीअखिलेश्वर महादेव के जयकारे लगाए। आचार्य और पंडितों द्वारा कराए गए पूजा-पाठ के बाद केडी विश्वविद्यालय के उप-कुलाधिपति श्री मनोज अग्रवाल तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरुण अग्रवाल ने कन्याओं को भोजन कराया। कन्या भोज के बाद बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से प्रसादी ग्रहण की।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के स्थापना दिवस पर सुबह से ही परिसर में भक्तिभाव का माहौल रहा, इस अवसर पर श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना उप-कुलाधिपति श्री मनोज अग्रवाल, कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी, सीईओ श्री अरुण अग्रवाल, के.डी. मेडिकल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, के.डी. डेंटल कॉलेज की प्राचार्या और डीन डॉ. नवप्रीत कौर, कुलसचिव डॉ. विकास कुमार अग्रवाल, उप महाप्रबंधक मनोज गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया आदि ने की।
आचार्य करपात्री द्विवेदी, आचार्य देवनाथ द्विवेदी, आचार्य शुभम तिवारी, आचार्य विकास मिश्रा तथा शास्त्री विवेक मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर में प्रतिष्ठापित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा कराने के बाद महाआरती कराई गई। पूजा-पाठ लगभग तीन घण्टे चला। पूजा-पाठ के बाद चिकित्सकों, प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं को प्रणाम कर प्रसादी ग्रहण की।
श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर की जहां तक बात है, इस मंदिर में प्रतिष्ठापित विभिन्न देवी-देवताओं के प्रति मेडिकल छात्र-छात्राओं में विशेष आस्था है। सुबह-शाम छात्र-छात्राओं का मंदिर में पूजा-पाठ कर विद्याध्यन करना उनमें नई ऊर्जा का संचार करता है। यहां हर शाम आचार्य द्वारा आरती कराई जाती है, जिसमें मेडिकल छात्र-छात्राओं के साथ ही दूर-दूर से आने वाले अटेंडर भी शामिल होते हैं। मेडिकल छात्र-छात्राएं अपनी हर सफलता में प्राध्यापकों के मार्गदर्शन के साथ श्रीअखिलेश्वर महादेव की बड़ी कृपा मानते हैं।
चित्र कैप्शनः श्रीअखिलेश्वर महादेव जी की आरती करते केडी विश्वविद्यालय के उप-कुलाधिपति श्री मनोज अग्रवाल।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments