Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedवृंदावन के इस्कॉन मंदिर में फूटा कोरोना 22 लोग संक्रमित 100 लोगों...

वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में फूटा कोरोना 22 लोग संक्रमित 100 लोगों को किया गया क्वारंटीन

वृंदावन। भारत में दिनोंदिन बढ़ते जा रहे कोरोना महामारी के प्रकोप का असर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ मथुरा जिले में भी अच्छा खासा दिखाई दे रहा। वहीं धार्मिक नगरी वृंदावन में तो सोमवार को इस्कॉन मंदिर से जुड़े 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोरोना बम ही फूट गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस्कॉन मंदिर के आवासीय परिसर में रहने वाले कुछ लोग मंदिर के एक पदाधिकारी की मृत्यु के बाद उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। इनमें से दो व्यक्तियों की दो दिन पूर्व कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कम्प मच गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उस ब्लॉक को सील कर दिया गया। वहीं मंदिर सूत्रों के अनुसार मंदिर परिसर एवं मंदिर में आने वाले 350 कर्मचारियों एवं भक्तों की कोविड-19 टेस्टिंग कराई गई। जिनमें 22 लोग कोरोना पोजिटिव आए हैं। इन सभी को होम आइसोलेट करने के साथ ही मंदिर के ब्रह्मचारी निवास को भी सील कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments