Thursday, May 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़बिहार के एक और बॉलीवुड एक्टर की मुंबई में मौत, हत्या की...

बिहार के एक और बॉलीवुड एक्टर की मुंबई में मौत, हत्या की आशंका

मुजफ्फरपुर। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच भी पूरी नहीं हुई कि बिहार के एक नवोदित कलाकार की मुंबई में संदेहास्पद मौत हो गई है। मृतक कलाकार का नाम अक्षत उत्कर्ष है, जो मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत थे।
जानकारी के मुताबिक अक्षत बॉलीवुड के नवोदित कलाकार थे। वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों ने अक्षत उत्कर्ष की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
मृतक के मामा रंजीत सिंह ने बयान देते हुए कहा कि रविवार की रात 9 बजे अक्षत की पिता से बात हुई थी, लेकिन इसके बाद देर रात उसकी मौत की खबर मिली। इसके साथ ही अक्षत के मामा ने मुंबई पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है। अक्षत मूल रूप से मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले थे और विजयंत चौधरी उर्फ राजू चौधरी के पुत्र थे। उनका शव मुंबई से कुछ देर पहले ही पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments