रवि यादव की रिपोर्ट
मथुरा। यूपी की योगी सरकार ने अब प्रदेश के अति कुपोषित बच्चों को गाय देने का फैसला लिया है। गाय उन्हीं बच्चों को दी जाएगी, जिनके खुद की जमीन होगी। यह घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की है।
सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी ऐसे बच्चों का चयन करें जो अति कुपोषित हैं। अति कुपोषित परिवार के पास यदि अपनी खुद की जमीन है और वह गाय लेना चाहते हैं तो उनको निराश्रित गाय सदनों से निशुल्क उपलब्ध कराई जाए। सीएम के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी नितिन गोड़ द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। यह पत्र सभी ब्लॉकों को जारी किया गया। मथुरा जनपद में ब्लॉक स्तर पर सर्वे किया जाएगा कि किस घर में अति कुपोषित बच्चे हैं। जिनके लालन-पालन के लिए गाय एक वरदान सिद्ध हो सकती है।