Tuesday, July 1, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़जीएलए के छात्रों से रूबरू हुए मलेशिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर

जीएलए के छात्रों से रूबरू हुए मलेशिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर

– जीएलए के आयोजित हुई वेबिनार
– ‘डाटा साइंस एंड आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस द गेम चैंजर‘ विषय पर बांटा ज्ञान

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के अकादमिक कोलाबोरेशन एवं कम्प्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन विभाग द्वारा आयोजित वेबिनार में टेलर्स यूनिवर्सिटी मलेशिया में फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन के एग्जीक्यूटिव डीन प्रोफेसर डॉ. डेविड असीरवाथम ने ‘डाटा साइंस एंड आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस द गेम चैंजर‘ विषय पर छात्रों को ज्ञान बांटा और अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बदलाव और विकास पर चर्चा की।
डॉ. असीरवाथम ने छात्रों को अपने अनुभव साझा करते हुए डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्वता के बारे बताते हुए कहा कि वर्त्मान में अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काफी शोध हो रहा है और इस क्षेत्र में उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया कि अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मुख्य उद्देश्य किसी कंप्यूटर की दक्षता और उसके कार्य को करने की क्षमता को बढ़ाना है, जिसके चलते किसी सिस्टम को इंटेलीजेंट बनाया जा सके। सेना में प्रयोग होने अत्याधुनिक सिस्टम तथा टारगेट आइडेंटिफिकेशन के साथ-साथ फिल्म जगत में प्रयुक्त होने वाले अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर की व्याख्या की सहायता से अनुप्रयोगों से रूबरू कराया। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए बताया कि जर्नलिस्ट, पुलिस व्हीकल्स, हडूप इकोसिस्टम, स्टोर क्लार्कस, शेफ आदि जहां इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। डॉ. डेविड ने विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली जरुरत और रोजगार के अवसर के बारे में भी बताया।
सेशन के अंत में एसोसिएट डीन अकादमिक कोलाबोरेशन प्रो. दिलीप कुमार शर्मा ने रोजगार पर चर्चा करते हुए कहा कि मेहनती और कुशल छात्रों के लिए रोजगार की कोई कमी नहीं है, अगर कमी है तो सिर्फ अपने अंदर जुनून पैदा करने की है। टेक्नोलॉजी की कमी है। इसके लिए टेलैंट की जरूरत है। टेक्नीकल लेवल पर छात्रों को थोड़ा काम करने की जरूरत है।
विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद सिंह जलाल ने जॉइन्ट रिसर्च प्रोजेक्ट, स्टूडेंट्स एंड फैकल्टी एक्सचेंज आदि पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जितना टेक्नीकल लेवल छात्र मजबूत कर सकेंगे उतना ही रोजगार पाने में आसानी होगी। जब टेक्नीकल टेलैंट बेहतर होगा तो किसी भी कठिन परीक्षा का सामना करने में आसानी होगी और सफलता अवश्य मिलेगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments