मथुरा। गांधी जयंती पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के समीप मौन सत्याग्रह किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के एमएलसी संजय लाठर सहित सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लेकर मौन प्रदर्शन किया।
सपा कार्यकर्ताओं की हाथों में लगी तख्तियों पर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था देश में किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर एवं हाथरस में हुए हरिजन युवती के साथ दिल दहलाने वाली घटना को लेकर यह मौन सत्याग्रह किया गया ।
समाजवादी पार्टी से एमएलसी संजय लाठर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार गूंगी बहरी है। इस सरकार में कानून की धज्जियां उड़ रही है और सरकार को ध्यान देना चाहिए।
सपा ने गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया, रखा दो घंटे का मौन सत्याग्रह
- Advertisment -