वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना पॉजिटिव पाई गयी थीं, जिसके बाद दोनों का टेस्ट किया गया था। होप ने बीते बुधवार को ही ट्रंप के साथ एयरफ़ोर्स वन में यात्रा की थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट के जरिए पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है।
एक विदेशी खबरिया चैनल के अनुसार होप ट्रंप के प्रेसिडेंशियल कैंपेन में भी अहम भूमिका निभा रही थीं और लगातार कुछ हफ़्तों से राष्ट्रपति के साथ उनके विमान एयरफ़ोर्स वन में भी सफ़र कर रही थीं। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि देर रात हुए टेस्ट में मैं और फर्स्ट लेडी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। हम तुरंत अपना क्वारंटीन और रिकवरी प्रोसेस शुरू कर रहे हैं। हम साथ मिलकर इससे लड़ेंगे।