- परिजन युवक के शव को लेने बरसाना से पंजाब रवाना
- मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
राघव शर्मा की रिपोर्ट
बरसाना। बरसाना के 23 वर्षीय युवक की सिर में गोली लगने से पंजाब में मौत हो गई है। परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। पंजाब पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर परिजन युवक के शव को लेने गए हैं।
शुक्रवार को पंजाब के जंडवाल गांव में बरसाना के रंगीली गली निवासी प्रिया शरण के 23 वर्षीय युवक सूरज उर्फ पुष्पेंद्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। मुकेरिया थाने के डीएसपी रविंद्र सिंह ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो युवक के सिर में गोली लगी हुई है। उसके पास ही एक देसी तमंचा पड़ा हुआ मिला। वहां की पुलिस प्रथम दृष्टया आत्म हत्या मानकर चल रही है। युवक के पास मिले बैग व मोबाइल के आधार पर पंजाब पुलिस के डीएसपी ने परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता प्रिया शरण ने युवक की हत्या की आशंका प्रगट की है। मोहल्ले के लोगों के साथ युवक के शव को लेने के लिए देर रात्रि पंजाब गए हैं।