लखनऊ। हाथरस कांड को लेकर देशभर में पनपे आक्रोश के बीच यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि खराब कानून व्यवस्था के मद्देनजर राज्यपाल केंद्र को उत्तर प्रदेश की सरकार को बर्खास्त करने की सिफारिश भेजें। उन्होंने पत्र में राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़े का भी जिक्र किया है।
चौधरी ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हर 15 मिनट में एक बलात्कार हो रहा है साथ ही यह भी कहा कि लूट, हत्या, डकैती, अपहरण, रेप और फिरौती की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़े इस बात की चीख-चीख कर गवाही दे रहे हैं।