- रशियन महिला ने पुलिस से लगाई पति को तलाशने की गुहार
- बुधवार को वृंदावन आया था परिवार
वृंदावन। धर्मनगरी वृंदावन के प्रेम मंदिर के समीप एक गेस्टहाउस में विदेशी पत्नी को सोता छोड़कर पति बच्चे के साथ लापता हो गया। पत्नी ने कोतवाली पुलिस से पति को तलाशने की गुहार लगाई है।
मूल रूप से रुस की रहने वाली महिला नादिया ने पुलिस को बताया कि उसने बेंगलुरु निवासी महेश से सात साल पहले शादी की थी और अब उनके एक बच्चा भी है। रशियन महिला का कहना है कि कुछ दिनों से परिवार में अनबन के चलते पति महेश उसे और बच्चे को लेकर बुधवार को वृंदावन आया और यहां प्रेम मंदिर के समीप एक गेस्टहाउस में कमरा लेकर ठहरा। सुबह पति बच्चे को लेकर कहीं चला गया। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह लौटकर नहीं आया। पति की तलाश में पत्नी ने उसे गेस्टहाउस और आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। थकहार कर वह इस्कॉन मंदिर के आसपास भटक रही थी कि तभी रशियन महिला की मुलाकात इस्कॉन मंदिर के पदाधिकारी रविलोचन दास से हुई और उन्होंने उसकी कोतवाली पहुंचाने में मदद की। विदेशी महिला ने पुलिस को पूरा वाकया बताया और पति और उसके बच्चे की तलाशने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार का कहन है कि महिला की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की जा रही है। विदेशी महिला के पति और उसके बच्चे की तलाशा जा रहा है।