वृंदावन। इस्कॉन मंदिर में पुरुषोत्तम मास की आखिरी एकादशी पर भगवान कृष्ण बलराम, राधा कृष्ण ने पुष्पों का विशेष श्रृंगार किया गया। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण बंद मंदिर के चलते आम भक्तों को उनके आराध्य के दर्शन नहीं हो सके।
मंगलवार को पुरुषोत्तम मास की एकादशी तिथि पर इस्कॉन मंदिर के पुजारी भगवान के विशेष पूजा सेवा की और नयनाभिराम श्रृंगार किया। इसके पश्चात पुजारी और विदेशी भक्तों ने श्रीमद भागवत गीता पाठ और हरिनाम संकीर्तन किया। पुजारी और विदेशी भक्तों ने एकादशी का व्रत किया और भगवान को फलाहार का प्रसाद लगाया।
इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी सौरभ त्रिविक्रम दास ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मार्च माह में लॉकडाउन-1 के समय से ही मंदिर के पट आम भक्तों के लिए बंद हो गए थे। लेकिन मंदिर के अन्दर पुजारियों द्वारा भगवान राधाकृष्ण, कृष्ण बलराम एवं निताई गौर महाराज की नियमित रुप से पूजा सेवा की जा रही है। एकादशी एवं अन्य पर्व पर भगवान की विशेष सेवा की जा रही है।