Saturday, May 10, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका: डीएम

राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका: डीएम

  •  410 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र वितरित किये गये
  •  प्रदेश में 31277 शिक्षकों की भर्ती की गयी

मथुरा। किसी भी देश का विकास उसकी शिक्षा पर निर्भर करता है। इसलिए राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक ही विद्यार्थियों की उच्च स्तरीय बुद्धि का विकास करने के साथ उनमें नैतिक मूल्यों का भी निर्माण करता है, जिससे वह समाज और देश के लिए अपना विशेष योगदान प्रस्तुत करते हैं।
यह विचार जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सालय के किसान भवन सभागार में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के सापेक्ष प्रदेश में 31277 शिक्षकों की भर्ती की गयी है, जिसमें मथुरा के 410 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र वितरित किये गये।उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आये हुए सभी बच्चों के साथ अपने बच्चों की तरह प्रेम, स्नेह के साथ कठिन परिश्रम करने की आवश्यता है, जिससे वह उच्च श्रेणी के नागरिक बन सकें।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान सरकार जहां एक ओर चुस्त प्रशासन, भयमुक्त समाज स्थापित कर रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से अनुरोध किया कि वह अपने क्षेत्रों में जाकर गरीब से गरीब व्यक्तियों के बच्चों को पूर्ण लगन के साथ शिक्षा देकर उनके भविष्य को सुधारें।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि शिक्षक जितनी अच्छी नीव रखता है, छात्र उतनी ही ऊंचाइयों पर चढ़ता जाता है। इसी क्रम में बल्देव विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि सरकारी स्कूलों के अपेक्षा प्राईवेट स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण पर भी विचार विमर्श करना होगा। हमे अपने प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा के स्तर को उस स्तर तक बढ़ाना होगा, जिससे प्राथमिक विद्यालय के छात्र प्राईवेट स्कूलों के छात्रों से प्रतिस्पर्धा कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़, बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा सहित नवनियुक्त शिक्षकगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments