मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के नेता एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह डॉक्टरों के परामर्श के बाद आइसोलेट हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।
शनिवार सुबह करीब दस बजे ट्वीटर कर पूर्व सांसद जयंत चौधरी उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मेरे परिवार के सभी सदस्य नेगेटिव हैं। मैं डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार अपना उपचार करा रहा हूं। उन्होंने उन लोगों को भी सलाह दी है जो विगत दिनों उनके संपर्क में आए हैं। वह लोग कोरोना वायरस संक्रमण के किसी तरह के भी लक्षण दिखते हैं तो वह अपनी कोरोना जांच करा लें।
ज्ञात हो कि विगत दिनों उन्होंने मथुरा में किसान पंचायत का आयोजन किया था। इसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। उनके पास मंच पर रालोद के वरिष्ठ पदाधिकारी मंचासीन हुए थे।