Saturday, July 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में 410 नवनियुक्त शिक्षकों का शिक्षण कार्य अधर में

मथुरा में 410 नवनियुक्त शिक्षकों का शिक्षण कार्य अधर में

  •  शासन स्तर से नवीन शिक्षकों को मिलेंगे बच्चे पढाने को स्कूल
  •  सरकार द्वारा मांगी जाएगी जिलों में रिक्त पदों की सूची

मथुरा। मथुरा में 410 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी अभी शिक्षण कार्य अधर में हैं। नवीन शिक्षकों को बच्चों को पढाने के लिए शासन स्तर से स्कूल बताए जाएंगे। इसके लिए शासन द्वारा मथुरा सहित प्रदेश के सभी जिलों से स्कूलों में रिक्त पदों की जानकारी मांगी जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी वीर पाल सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में 31277 शिक्षकों की भर्ती की गई है। जिसमें से मथुरा मेंं 410 नवनियुक्त शिक्षकों को जिलाधिकारी ने सभी नवीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। लेकिन अभी इन शिक्षकों को स्कूल में बच्चो में को पढाने का कार्य नहीं मिलेगा। स्कूलों में इनकी नियुक्ति शासन स्तर से की जाएगी।
बीएसए ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल भेजने के पहले शासन द्वारा जिलों में स्कूलों में रिक्त पदों की सूची मांगी जाएगी। इसके साथ ही नियुक्ति के लिए सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है। शासन स्तर से इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल शिक्षण कार्य के लिए दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments