Sunday, May 11, 2025
Homeन्यूज़समाज के कार्यों में युवाओं की सहभागिता अतिआवश्यक: विवेक अग्रवाल

समाज के कार्यों में युवाओं की सहभागिता अतिआवश्यक: विवेक अग्रवाल

  •  बुजुर्गों का सम्मान और जरूरत मन्दों का सहयोग सच्ची मानवता: अजयकांत गर्ग
  •  अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई ने मनाया महाराजा अग्रसेन जयंती

मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मथुरा द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती धूम-धाम से मनायी गयी। समाज के 27 वरिष्ठ अग्रजनों एवं माताओं का सम्मान किया गया। समाज की जरूरतमंद माताओं-बहनों को 26 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

स्थानीय मुकुंद धाम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक एवं उत्तर क्षेत्र के प्रभारी अजय कांत गर्ग मुख्य संयोजक एवं जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, वरिष्ठ अग्रजन सम्मान समारोह के संयोजक संजय जिंदल, पुष्पांजलि कार्यक्रम के संयोजक अनुराग मित्तल, जिलाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वाले, जिला महामंत्री अजय अग्रवाल आलू वाले, जिला अध्यक्ष युवा अवधेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष महिला शक्ति राधा अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल खांड वालों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक एवं उत्तर क्षेत्र के प्रभारी अजय कांत गर्ग की विशेष उपस्थिति में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ब्रज बांसुरी ग्रुप की बेबी नित्या एवं कनिष्का जैन ने माता महालक्ष्मी की आरती एवं मां महिषासुर मर्दिनी के ऊपर एक सुंदर नृत्य नाटिका का प्रस्तुत की गई। प्रस्तुति देने वाली सभी बालिकाओं को मुख्य अतिथि प्रमोद गर्ग एवं जीएलए के चीफ फाइनेंस आफीसर विवेक अग्रवाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ 18 अग्रजनों चंद्रशेखर गोयल, भुवनेश्वर गुप्ता, गणेश प्रसाद अग्रवाल, गोविंद प्रसाद अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, केएम अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, कन्हैयालाल बजाज, कन्हैया लाल सिंघल, लक्ष्मी चंद अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल नमकीन वाले, रमेश चंद सर्राफ, सेवती अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, सुरेंद्रनाथ गोयल एवं वरिष्ठ अग्रमाताओं में जमुना देवी अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, कुसुम गोयल, राधा रानी अग्रवाल, रामवती अग्रवाल, सुशीला देवी मित्तल, सुमन देवी गोयल, उमा अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल ,का माला पहनाकर, दुशाला उड़ा कर, पगड़ी बांधकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।मशीन वितरण के सहयोगी अजयकांत गर्ग नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वाले, अजय अग्रवाल आलू वाले, नितिन अग्रवाल सर्राफ भगवती, अशोक अग्रवाल पी पी, नितिन अग्रवाल लाल पैथ, अनुराग मित्तल, रितेश अग्रवाल राजू सुपारी, कपिल गोयल, विनोद अग्रवाल, सुनील सर्राफ, महेश मित्तल सर्राफ, प्रवीण अग्रवाल सर्राफ, मनीष मित्तल मोनू मुकुट, मनीष अग्रवाल लैमिनेटर, आदित्य अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल गया वाले, अजय गोइंगका कोसीकलां, गौरांग सिंघल, कन्हैयालाल अग्रवाल मुकुट वाले का अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने समस्त उपस्थित अग्रबंधुओं का दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया।

जीएलए यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में समाज के युवाओं को अपने अंदर एक ललक पैदा करने की जरूरत है। प्रत्येक कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता से ही कार्यक्रम को बेहतर रूप दिया जा सकता है। आज के समय प्रतिभाओं की कहीं कोई कमी नहीं है। अगर कमी है तो सिर्फ उन्हें निखारने की। विभिन्न प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मौखिक कम्पीटिशन आदि के माध्यम से ऐसी प्रतिभाएं निखर सामने आ सकती है। जयंती महोत्सव में गौरव गोयल ब्रज अर्जुन, दिनेश गोयल, नवीन अग्रवाल, सुधीर गोयल, प्रशांत अग्रवाल, अंकित बंसल, चैधरी साकेत अग्रवाल सोंख, पवन अग्रवाल सोंख, रजत गोयल, सोनू हाथी, अतुल बंसल, प्रमोद गुप्ता, धीरज गोयल, अंजना अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, निवेदिता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, अंबिका बंसल, सोनल मित्तल, योगेंद्र गोयल, अशोक अग्रवाल पीपी, विनोद अग्रवाल, अनुराग मित्तल, नितिन सर्राफ भगवती, कैलाश चंद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल पत्रकार, पंकज अग्रवाल टाल वाले, राजकुमार अग्रवाल बर्तन वाले, आशीष अग्रवाल पेड़ा वाले, अशोक अग्रवाल वृंदावन, रतन अग्रवाल सर्राफ, राधा अग्रवाल, अंकिता गोयल, पवन अग्रवाल अडूकी वाले, कपिल अग्रवाल, जीतू गर्ग, कपिल गोयल, नितिन अग्रवाल लाल पैथ आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष महिला शक्ति अंकिता गोयल ने किया। जिला महामंत्री अजय अग्रवाल आलू वालों ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments