Monday, September 15, 2025
Homeन्यूज़हाथरस कांड: जेएन मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टरों पर गिरी गाज, सीबीआई...

हाथरस कांड: जेएन मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टरों पर गिरी गाज, सीबीआई ने इनसे की थी पूछताछ

अलीगढ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने जेएन मेडिकल कॉलेज में बड़ी कार्रवाई की है। यहां के दो सीएमओ को हटा दिया गया है। सीबीआई ने एक दिन पहले ही सोमवार को यहां जांच और पूछताछ की थी। ऐसे में इस कार्रवाई के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं।
बताया जाता है कि जेएन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सीएमओ डॉक्टर अजीम मालिक व डॉक्टर ओबैद को हटाया गया है। दोनों लीव वैकेंसी पर कार्यरत थे। लीव भी कैंसिल की गई। इस मामले में एएमयू प्रशासन का कहना है कि दोनों सीएमओ का टर्म खत्म हो गया था। इसके चलते उनको हटाया गया है। गौरतलब है कि हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र की युवती से गैंगरेप और आधी रात अंत्येष्टि के बाद मामला देशभर में चर्चा का विषय बना था। बवाल बढ़ने पर सीएम योगी ने सीबीआई को मामले की जांच सौंप दी थी। सीबीआई उसी मामले में लगातार जांच कर रही है।
हाथरस में तबीयत बिगड़ने के बाद युवती को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। उसी मामले को लेकर सीबीआई सोमवार को यहां पहुंची थी। सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज में युवती का उपचार करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की थी। मे़डिकल कालेज के बाद सीबीआई जिला कारागार में निरुद्ध चारों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए भी गई थी।
सीबीआई ने रविवार को भी फार्मासिस्ट को बुलाकर काफी देर तक पूछताछ की थी। 14 सितंबर को जब बिटिया के साथ घटना हुई थी तो उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सबसे पहले जिला अस्पताल लाया गया था। वहां चिकित्सक डॉ. रमेश बाबू व फार्मासिस्ट नरेंद्र ड्यूटी पर थे। इन दोनों से सीबीआई ने शनिवार को पूछताछ की थी। इसके बाद रविवार को फिर सीबीआई ने पूछताछ के लिए फार्मासिस्ट नरेंद्र को बुलाया और काफी देर तक पूछताछ की।
रविवार को सीबीआई ने खुद को घटना का चश्मदीद बताने वाले छोटू और एक अन्य युवक अनिल से भी पूछताछ की थी। अनिल एक आरोपी रामू के साथ चिलर प्लांट पर काम करता था। इन दोनों को सीबीआई ने दोपहर 12:30 बजे के लगभग छोड़ दिया था। इससे पहले भी शनिवार को सीबीआई की टीम बिटिया के गांव पहुंची थी। वहां पहले कुछ देर के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद बिटिया के परिवार वालों से साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments