Thursday, May 15, 2025
Homeन्यूज़सावधान, दिल्ली एनसीआर में 24 अक्टूबर से और 'जहरीली' हो जाएगी हवा

सावधान, दिल्ली एनसीआर में 24 अक्टूबर से और ‘जहरीली’ हो जाएगी हवा

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के शहरों में हवा और जहरीली होने के आसार है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के एडीजी आनंद शर्मा ने गुरुवार को बताया कि 24 अक्टूबर और इसके बाद आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में एमपी 10 और एमपी 2.5 दोनों का स्तर बढ़ेगा, जिससे वायु की गुणवत्ता और खराब होगी।
एडीजी आनन्द शर्मा ने कहा कि हवाओं के शांत रहने और स्थिर वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण प्रदूषक दूर नहीं हो रहे हैं, इसलिए वे हवा में बने रहते हैं।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब श्रेणी में बरकरार
दिल्ली में गुरुवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 254 रहा और प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ की श्रेणी में ही रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) एवं अन्य एजेंसियों ने गुरुवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार का पूर्वानुमान लगाया था, लेकिन यह बुधवार की तरह गुरुवार को भी खराब की श्रेणी में ही रहा। सीपीसीबी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 256 था।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था ‘सफर’ ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 23 और 24 अक्टूबर को वायु की गुणवत्ता बहुत खराब रहेगी।

उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments