Friday, May 16, 2025
Homeन्यूज़मथुरा में कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने के बाद फिर से हो रहे...

मथुरा में कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने के बाद फिर से हो रहे कोरोना पॉजिटिव

संतोष कुमार की रिपोर्ट
मथुरा। मंगलवार को जनपद में 40 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसी के साथ ही अब तक कोरोना मरीजों का आकड़ा 4900 के पार हो गया है। कोरोना संक्रमण के कारण 101 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। यह चौकाने वाले तथ्य सामने आया है कि जो कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं वह पुन: कोरोना पॉजिटिवि पाए जा रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता फिर से बढ गई हैं।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि 40 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जनपद के चोमुहां ब्लॉक से 15 और एक महिला आश्रम से कोरोना के मरीज सामने आए हैं। डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि एक चिंताजनक बात सामने आई है दो कोरोना मरीज जो पूरी तरह से ठीक हो गए थे वह पुन: पॉजिटिव निकले हैं। यह मरीज जनपद के वृंदावन और सुरीर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4900 से पार हो गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर कोविड-19 सेंटरों की समीक्षा बैठक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर मंगलवार को कोविड सेंंटरों की समीक्षा बैठक की गई। इसमें स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने जॉन के संक्रमित मरीज मिलने पर होम विजिट करें।
कोरोना के नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर को सुखदेव नगर, लक्ष्मी नगर, राधे श्याम कॉलोनी और हैजा अस्पताल के नाम से चार जोनों में बांटा गया है। इस बैठक में जोनल ऑफिस पर तैनात मेडिकल अफसरों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में कोविड मिलने पर होम विजिट करें और तत्काल मरीज को पिकअप कर फैसिलिटी सेंटर भेजें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments