Sunday, May 18, 2025
Homeन्यूज़सात साल के बच्चे लेकर पति भागा, पत्नी ने पुलिस से की...

सात साल के बच्चे लेकर पति भागा, पत्नी ने पुलिस से की शिकायत

अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। तेहरा गांव में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते पति अपने सात वर्षीय बच्चे को लेकर भाग गया। पत्नी ने पति के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में शिकायत की है।
तेहरा गांव निवासी बृजलता की शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व वेद प्रकाश पुत्र नत्थी लाल निवासी गांव जखा अछनेरा जिला आगरा से हुई थी। शादी के बाद से ही पति दहेज को लेकर ब्रजलता के साथ मारपीट व गाली गलोज कर परेशान करने लगा, जिससे वह परेशान होकर अपने पिता के घर गांव तेहरा आकर रहने लगी। पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर के अनुसार उसका 7 वर्षीय पुत्र रिहांशु घर के दरवाजे के पास खेल रहा था। उसी समय उसका पति वेदप्रकाश अपने दोस्त मनीष के साथ उसके घर पर आया और पत्नी से गालीगलौज करने लगा। पति पर आरोप है कि वह उसके घर से पुत्र रिहांशु को लेकर भाग गया। पत्नी ने मोबाइल पर पति से पुत्र को वापस करने के लिए काफी कहा इसके बावजूद पुत्र को वापस नहीं किया। थकहारकर पत्नी ने वृंदावन कोतवाली अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर जांच की जाएगी। जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments