बरसाना। पुलिस ने कार में तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध देशी शराब का जखीरा पड़ा है। पड़ौसी राज्य हरियाणा से यूपी में शराब तस्करी करने वाले एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हरियाणा के पलवल थाना हसनपुर क्षेत्र निवासी हरीश पुत्र रोशन लाल ऑल्टो कार में देशी हरियाणा मार्का शराब की 25 पेटी यूपी में सप्लाई करने के लिए ला रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार देर रात उसे हाथिया के पास से से पकड़ लिया। उसकी कार की तलाशी लेने पर पुलिस को देशी शराब हरियाणा मार्का की 25 पेटियां मिली।
हाथिया पुलिस चौकी प्रभारी संजीव कुमार बालियान ने बताया कि पूछताछ के दौरान शराब तस्कर हरीश पुत्र रोशन लाल ने बताया कि वह लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहा था। वह हरियाणा, राजस्थान और यूपी में शराब की तस्करी कर रहा था।
अवैध शराब से भरी कार के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
- Advertisment -