Tuesday, July 8, 2025
Homeन्यूज़करवा चौथ महोत्सव: अग्रवाल क्लब परिवार ने मचाया धमाल

करवा चौथ महोत्सव: अग्रवाल क्लब परिवार ने मचाया धमाल

  • प्रतियोगियों ने जीते ढेर सारे पुरस्कार
  • मेंहंदी रचाकर महिलाओं ने किया कपल डांस, खेला हाऊजी

मथुरा। अग्रवाल क्लब परिवार ने करवा चौथ के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ महोत्सव का आयोजित किया। शहर के एक होटल में हुए करवा चौथ महोत्सव में क्लब के सदस्यों ने खूब धमाल मचाया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सदस्यों एवं वर्ष 2019-2020 के सहयोगियों को पूर्व अध्यक्ष धीरज गोयल द्वारा अध्यक्षीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


संस्थापक अजय कांन्त गर्ग ने पूर्व अध्यक्ष धीरज गोयल को बेस्ट लीडरशिप अवार्ड का पुरस्कार प्रदान किया। मनीष मित्तल मुकुट वालों को भामाशाह पुरस्कार एवं प्रमोद गुप्ता को परिवार श्री सम्मान से सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक अजय कांत गर्ग, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव पुलकित अग्रवाल ने सभी को करवा चौथ की बधाई देकर किया। साथ ही क्लब के कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल मोनू मुकुट वाले, अग्रशक्ति अध्यक्षा जागृति अग्रवाल, अग्रशक्ति सचिव बबिता अग्रवाल ने भी सभी को बधाई दी।

इसके बाद सभी महिला सदस्यों को खूबसूरत मेहंदी लगाई गई साथ ही हाउजी खेल खेला गया। इसी श्रंखला में अनेकों कपल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें वैभव -श्वेता गर्ग प्रथम, दिनेश- आशा गोयल द्वित्तीय, विनीत- पूजा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।

कपल डांस में तनु -नेहा गर्ग, नीरज- योगिता तायल, कृष्ण गोपाल- बबीता अग्रवाल, विनीत -पूजा गुप्ता ने भाग लिया एवं पुरस्कार जीते उपस्थित सभी सदस्यों को अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल मोनू मुकुट वालों द्वारा विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए सभी प्रतियोगियों को संस्थापक अजय कांत गर्ग,अध्यक्ष मनीष मनीष अग्रवाल, सचिव पुलकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल मुकुट वालों, आदि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतुल -नेहा गंगल, मनीष- राधिका अग्रवाल, अजय कांत- लक्ष्मी गर्ग, विनोद -अनामिका अग्रवाल, वैभव -श्वेता गर्ग, कृष्ण गोपाल- बबीता अग्रवाल, धीरज -सीमा गोयल ,मोहन अग्रवाल, कपिल -पारुल अग्रवाल ,सुबोध- जागृति अग्रवाल, प्रत्यूष- रति अग्रवाल, नितिन -शालिनी अग्रवाल, अंकित बंसल, दीपक- रीना अग्रवाल, पंकज -प्रीति अग्रवाल, अभिषेक- पूनम अग्रवाल, राजीव -अनुपम अग्रवाल, सिद्धार्थ- अर्चना अग्रवाल, वरुण- नेहा गर्ग ,रोहित -ज्योति गर्ग, पुलकित- नीलम अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments