Thursday, December 25, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़प्रेमिका के घर प्रेमी ने दी जान देने की कोशिश, परिजनों ने...

प्रेमिका के घर प्रेमी ने दी जान देने की कोशिश, परिजनों ने पहुंचा अस्पताल

अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। मंदिरों की नगरी वृंदावन में करवा चौथ के त्यौहार के दिन एक प्रेमी ने पे्रमिका के घर पर अपनी जान देने की कोशिश की। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को बेहाशी की हालत में अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।


एक प्रेमी युवक उम्र 22 वर्ष बुधवार को करवाचौथ त्यौहार पर प्रेमिका के घर पहुंच गया। युवक रंगजी नगला क्षेत्र का रहने वाला है। प्रेमी युवक ने प्रमिका के घर के एक कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी जान देने की प्रयास किया। तभी घर में मौजूद परिजन अचानक कमरे में पहुंच गए और उसे नीचे उतार लिया। बेहोशी की हालत में युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए ले गए। जहां उसका उपचार जारी है।

युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी है। युवक द्वारा अपनी जान देने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक के होश में आने पर और जांच पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस बात का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments