वृंदावन। रमणरेती पुलिस चौकी के समीप के गांव में बालिका की रेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस के खुलासे से असंतुष्ट बालिका के परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने सुनरख जंगल में छानबीन की। पुलिस ने नशे के आदि व्यक्ति के कमरे से एक चाकू और कुछ सामान बरामद किया है। जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भ्ोजा गया है।
गौरतलब है कि रमणरेती चौकी क्षेत्र से 6 दिन पहले लापता हुई 8 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के आरोप में पुलिस ने 40 वर्षीय महेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस खुलासे से पीड़िता के असंतुष्ट परिजनों ने सवाल उठाए।
सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने सुनरख के जंगल में जहां बालिका की लाश मिली थी वहां फिर से छानबीन की। जंगल में बने आरोपी के रहने वाले कमरे को खंगाला गया। जहाँ से पुलिस को काफी कपडे, रसोई का सामान हल्दी मिर्च टूथ पेस्ट ब्लेड दूध के पाउच के साथ कई ऐसी चीजें मिली जो सिर्फ आरोपी व्यक्ति ही उनका उपयोग करता था।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस बालिका से रेप के बाद हत्या के मामले में हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपी के कमरे से मिले कपडे रसोई के बर्तन व अन्य सामान को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।