राजेश सोलंकी की रिपोर्ट
मथुरा। जनपद के चार बस स्टेंड की नीलामी की जाएगी। परिवहन विभाग द्वारा चिह्नित इन बस स्टेंडों की बोली लगाने की तैयारी की जा रही है। नीलाम होने वाले इन बस स्टेंडों को विभाग द्वारा निषप्रयोज्य घोषित किया जा चुका है। इनका विभाग द्वारा प्रयोग न किए जाने और अनदेखी के चलते लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए जा रहे हैं।
परिवहन विभाग के एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि मथुरा जनपद में चार बस स्टैंड विभाग द्वारा निषप्रयोज्य घोषित किए जा चुके हैं जिनमें कोसी, छाता, राया और फरह के बस स्टेंड शामिल हैं। मथुरा डिपो के द्वारा सभी बस स्टेंड की लिखित प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा निर्देश मिलने परउनकी नीलामी की जाएगी।
वहीं वृंदावन का रोडवेज बस स्टेंड तीन वर्ष पूर्व दो करोड़ से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ। लेकिन बस के आवागमन की कमी के चलते वीरान है। यूपी सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से तैयार कियाा गया यह बस स्टेंड यात्रियों को आधुनिक सुविधा देने को ध्यान में रखकर बनाया गया। जिसमें वाईफाई और कैंटीन, रेस्ट रुम जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।