Sunday, May 4, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 02 जनवरी 2021, शनिवार

आज का पञ्चांग: 02 जनवरी 2021, शनिवार

आज शनिवार को पौष बदी तृतीया 09:11 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , अखुरथ संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , ब्रह्मावर्त ( बिठूर ) में सिद्ध गणेश जी मन्दिर में अभिषेक , सौभाग्य सुन्दरी व्रत , विघ्नकारक भद्रा 09:10 तक , बुध उ.षा. में 27:04 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , आचार्य श्री सन्मति नाथ जी समाधि (जैन ,पौष कृष्ण तृतीया ) ,श्री जैनेन्द्र कुमार जयन्ती व गुरु श्री गोविन्द सिंह जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार )।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- पौष
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- तृतीया-09:11 तक
  • पश्चात- चतुर्थी
  • नक्षत्र- आश्लेषा-20:17 तक
  • पश्चात- मघा
  • करण- विष्टि-09:11 तक
  • पश्चात- बव
  • योग- विश्कुम्भ-12:01 तक
  • पश्चात- प्रीति
  • सूर्योदय- 07:14
  • सूर्यास्त- 17:36
  • चन्द्रोदय- 20:44
  • चन्द्रराशि- कर्क-20:17 तक
  • पश्चात- सिंह
  • सूर्यायण- उत्तरायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:04 से 12:45
  • राहुकाल- 09:49 से 11:07
  • ऋतु- शिशिर
  • अवधि- सर्दियों का मौसम
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को पौष बदी चतुर्थी 08:24 तक पश्चात् पंचमी शुरु , पंचमी तिथि का क्षय , यमघण्ट योग सूर्योदय से 19:57 तक , शुक्र मूल नक्षत्र धनु राशि में 29:03 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र 19:56 तक , श्रीमती सावित्रीबाई फुले जयन्ती , श्री जानकी बल्लभ पटनायक जयन्ती व श्री सतीश धवन स्मृति दिवस।


– आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments