Thursday, September 18, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़किसान आंदोलन 38वां दिन: किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी...

किसान आंदोलन 38वां दिन: किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये अंतिम इच्छा

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा यूपी गेट पर कई राज्यों के किसान संगठनों का आंदोलन शनिवार को 38वें दिन भी जारी है। कड़ाके की ठंड का आन्दोलन पर कोई असर नहीं है। शनिवार सुबह एक बुजुर्ग किसान ने आत्महत्या कर कर ली। किसान ने एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है। इससे पहले रविवार को हार्ट अटैक से एक किसान की मौत हो गई थी।

यूपी गेट पर किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग किसान ने शनिवार सुबह आत्महत्या कर ली। किसान का शव बाथरूम के अंदर मिला। शव के पास से गुरुमुखी में लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। मृतक किसान कश्मीर सिंह (57) रामपुर के बिलासपुर के रहने वाले थे। उन्होंने अपना अंतिम संस्कार यूपी गेट पर ही कराये जाने की इच्छा जताई है। मृतक का पुत्र और पोता भी यहीं आया हुआ है। इससे पहले कल यहां एक अन्य किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बीते 24 घंटे में मौत का यह दूसरा मामला है।

पंजाब, राजस्थान और कई अन्य राज्यों से किसानों के नए-नए जत्थे दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचने लगे हैं। किसान संगठनों के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से आ रहे हैं। वे अपने साथ राशन-पानी भी ला रहे हैं। नए जत्थों में युवाओं के अलावा महिलाएं और बच्चे भी हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच 4 जनवरी को अगले दौर की बातचीत होने वाली है। सरकार और किसान संगठनों के बीच दो मामलों पर सहमति बनी है, जिनमें बिजली बिल पर सब्सिडी जारी रखना और पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया जाना प्रमुख है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments