Tuesday, May 13, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा: आज तक कोरोना अपडेट

मथुरा: आज तक कोरोना अपडेट

मथुरा। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण की गति भले ही थम गई है लेकिन अभी भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। बुधवार को पिदले 24 घंटे में सात कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 6748 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस 166 हैं जबकि जनपद में 93 हॉट स्पॉट हैं। जिन पर स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है।

यहां मिले कोरोना पॉजिटिव

  1. चौमुंहा
  2. बाग काजियान, भूतेश्वर
  3. अमेरिकन मिशन टीला, सदर रोड
  4. एमएच मथुरा
  5. जिला संयुक्त चिकित्सालय, वृंदावन
  6. दीनदयाल धाम, नगला चन्द्रभान
  7. क्लॉथ शॉप, बाजना

कोरोना फैक्ट फाइल

  • अब तक कोरोना केस टेस्ट -182759
  • अब तक लिए गए कुल सैंपल- 280521
  • कुल कोरोना पॉजिटिव – 6748
  • स्वस्थ्य हुए कोरोना केस- 3521
  • होम आइसोलेट हुए केस- 2951
  • कोरोना संक्रमण से अब तक गई जानें-110

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments