वृंदावन। दावानल कुंड स्थित गोकुलधाम में जगतगुरु विष्णु स्वामी वल्लभाचार्य महाप्रभु संप्रदाय के षष्ठपीठाधीश्वर गोस्वामी बल्लभ महाराज का वृंदावन आगमन होने पर भागवताचार्य एवं विप्रजनों ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात महाराज ने वृंदावन के कुंभ मेला स्थल को देखा।
सर्वप्रथम महाराज श्री का पूजन अर्चन भागवताचार्य आचार्य श्यामसुंदर गोस्वामी एवं ब्रज भूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ तथा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने किया। इसके पश्चात गोस्वामी बल्लभ महाराज ने कुंभ मेला क्षेत्र में अपने भूमि आवंटन के संबंध में कुंभ मेला क्षेत्र को देखा।
उन्होंने कहा कि अनी अखाड़े में विष्णु स्वामी अखाड़े के द्वारा श्री आचार्य नगर बसाया जाएगा। जिसमें अनेकों विभिन्न कार्यक्रम विभिन्न प्रांतों से आने वाले भक्तों के लिए आयोजित होंगे। इसमें सर्वप्रथम यमुना पूजन महारास लीला छप्पन भोग चौरासी कोस यात्रा महाप्रभुजी की बैठक पर पूजन अर्चन किया जाएगा।
इस अवसर पर जुगल किशोर गोस्वामी, जितेंद्र कुमार शास्त्री, नंदन गोस्वामी, रामकिशन, अजय दीक्षित आदि लोग उपस्थित थे।