Wednesday, July 9, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़GLA का नौवां दीक्षांत समारोह आज, यूजीसी के चेयरमैन होंगे मुख्य अतिथि

GLA का नौवां दीक्षांत समारोह आज, यूजीसी के चेयरमैन होंगे मुख्य अतिथि

18 छात्रों को गोल्ड और 18 को सिल्वर मेडल से नवाजा जायेगा, 54 छात्रों को मिलेंगे मेरिट सर्टिफिकेट

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा का नौवां दीक्षांत समारोह गुरूवार (आज) ऑनलाइन आयोजित होगा। समारोह की तैयारियां भी पूर्ण हो चुकी हैं। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नई दिल्ली के चेयरमैन प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह दीक्षांत संबोधन देंगे।


दीक्षांत समारोह की तैयारियों के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बुधवार को सभी व्यवस्थाओं को परखा और औपचारिक तौर पर रिहर्सल कर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को जीएलए में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में 18 गोल्ड़ और 18 सिल्वर मेडल दिए जाएंगे। इसके लिए अलावा 2329 डिग्रियां, 595 सर्टिफिकेट तथा 54 मेरिट सर्टिफिकेट छात्रों को प्रदान किए जाएंगे।

छात्रों को मिलने वाली उपाधियों पर एक नजर

डीएससी के 1, पीएचडी के 28, बीएससी ऑनर्स बायोटेक 52, बीकॉम ऑनर्स 122, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 70, बीटेक कम्प्यूटर साइंस 482, बीटेक सीएस (सीसीवी) 47, बीटेक सीएस (डीए) 29, बीटेक ईएन 25, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 72, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन 103, बीटेक मैकेनिकल 239, बीबीए 163, बीबीए ऑनर्स 59, बीबीए फैमिली बिजनेस 25, बीसीए 160, बीएड 43, बीफार्म 60, एमएससी कैमिस्ट्री 4, एमएससी बायोटेक 14, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी 20, एमटेक सिविल इंजीनियरिंग 15, एमटेक कम्प्यूटर साइंस 7, एमटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 4, एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेषन 6, एमटेक मैकेनिकल 16, एमबीए 328, एमसीए 62, एमबीए (एफएमबी) 22, एमबीए (एलएससीएम) 29, एमफार्म (फार्माकोलॉजी) 10, एमफार्म (फार्मास्यूटिक्स) के 12 विद्यार्थियों की उपाधि तथा डिप्लोमा कैमिकल के 15, डिप्लोमा सिविल के 65, डिप्लोमा कम्प्यूटर साइंस के 55, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग के 124, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एंड कम्यूनिकेषन के 15, डिप्लोमा मैकेनिकल के 260 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 61 और 54 मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान करने का अनुमोदन दिया गया है।

दीक्षांत समारोह में ये होंगे कार्यक्रम

कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने दीक्षांत समारोह के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का आयोजन शैक्षिक शोभायात्रा के साथ होगा। शैक्षिक शोभायात्रा के बाद दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना, कुलाधिपति द्वारा समारोह के शुभारंभ की उद्घोषणा, कुलसचिव द्वारा स्वागत संबोधन, प्रतिकुलपति द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय, कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति प्रतिवेदन का प्रस्तुतीकरण, प्रमाण पत्रों का वितरण, डिग्री प्राप्तकर्ताओं का शपथग्रहण, कुलाधिपति द्वारा प्रमाण पत्र सूची का प्रस्तुतीकरण, कुलाधिपति द्वारा दीक्षोपदेश, पदक एवं योग्यता प्रमाण पत्र वितरण, प्रतिकुलाधिपति का संबोधन, मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत संबोधन, गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट, शैक्षिक अधिष्ठाता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन, कुलाधिपति द्वारा समारोह के समापन की उद्घोषणा, राष्ट्रीय गान के बाद शैक्षिक शोभायात्रा का प्रस्थान होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments