अजमेर। गणतंत्र दिवस की परेड इस बार राजस्थान के लिए गर्व का अवसर लेकर आई है। क्योंकि राजपथ पर होने वाली फ्लाई पास्ट का नेतृत्व नागौर की बेटी और वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ करेंगी। यह पहला गणतंत्र दिवस के इतिहास में यह पहली बार होगा कि एक महिला पायलट को फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करने जा रही हैं।
स्वाति राठौड़ इससे पहले वायुसेना दिवस पर फ्लाई पास्ट की अगवानी कर चुकी हैं। मूल रूप से नागौर के प्रेमपुरा निवासी स्वाति जयपुर के आईसीजी कॉलेज और अजमेर में रहकर पढ़ाई कर चुकी हैं। अभी प्रदेश के ही किसी एयरबेस पर तैनात हैं। केरल बाढ़ के दौरान स्वाति ने अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था।
केरल बाढ़ के दौरान हजारों लोगों को एयरलिफ्ट कर दिखाया था दमखम
स्वाति राठौड़ के पिता कृषि उपनिदेशक डॉ. भवानी सिंह ने बताया कि फ्लाई पास्ट के दौरान स्वाति के नेतृत्व में हवाई जहाज की एक फार्मेशन राजपथ के ऊपर से गुजरेगी। इसमें 5 विमान शामिल होंगे जो देश की महिला शक्ति और सशक्तीकरण का संदेश देंगे। वायुसेना की इस झांकी में हल्के लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और सुखोई-30 शामिल होंगे।