पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन भारत में बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट की एक नई बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आई है। सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल 1 गेट में आग लगी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक आग सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल गेट 1 एसईजेड 3 बिल्डिंग के चौथे और पांचवें तल तक फैल रही है।
पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। मिली जानकारी के अनुसार आग सीरम इंस्टीट्यूट के एक प्रोडक्शन प्लांट के में लगी है। ये प्लांट कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की निर्माण यूनिट के पास ही स्थित है।
विश्व की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी कि आग सीरम इंस्टीट्यूट के लिए बनाए गए मंजरी नाम के प्लांट में लगी है लेकिन इससे कोरोना वायरस वैक्सीन के निर्माण का कार्य प्रभावित नहीं होगा।