Thursday, July 10, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ मथुरा आए, कृष्णा नगर में की फिल्म की...

फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ मथुरा आए, कृष्णा नगर में की फिल्म की शूटिंग

मथुरा। यूपी के मथुरा में फिल्म अतिथि भूतो भव: की शूटिंग गुरुवार से शुरु हो गई है। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता जैकी श्रॉफ द्वारा की गई। अभिनेता और फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों को देख अभिनेता जैकी श्रॉफ ने सभी का अभिवादन गर्मजोशी के साथ हाथ हिलाकर किया।


आने वाली कॉमेडी फिल्म अतिथि भूतों भव: की शूटिंग करने आज फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ मथुरा आए। शहर के कृष्णा नगर स्थित क्लॉथ शोरूम बांकेबिहारी पर फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने शूटिंग की। उनके आगमन की खबर लगते ही काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई । भीड़ के कारण कृष्णा नगर के मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसे पुलिस ने बामुश्किल नियंत्रित किया।

जैकी श्रॉफ ने श्री गणेश पूजा कर फिल्म की शूटिंग प्रारंभ की। उक्त कॉमेडी फिल्म की मथुरा में करीब 15 दिन शूटिंग होनी है । भीड़ के शोरगुल को सुनकर जैकी श्रॉफ शोरूम से बाहर आए उन्होंने राधे राधे का जयकारा लगाया जिसके जवाब में भीड ने भी जोर-जोर से राधे राधे बोलना शुरु कर दिया। इसी दौरान जैकी श्रॉफ ने अपने माथे पर ब्रजराज का स्पर्श कर सब का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments