Saturday, July 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़युवान इन्टरनेशनल ने स्पोर्ट्स डे के रुप में मनाया गणतन्त्र दिवस

युवान इन्टरनेशनल ने स्पोर्ट्स डे के रुप में मनाया गणतन्त्र दिवस


कराटे गर्ल आयुषी सक्सैना का किया गया सम्मान

मथुरा। युवान इन्टरनेशनल द्वारा स्थानीय रिसोर्ट में देश का राष्ट्रीय पर्व 72 वां गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन स्पोर्ट्स  डे के रुप में किया गया। जिसमें क्लब के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में हुए विभिन्न खेलों में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ खेल के लिए प्रोत्साहित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ युवान इन्टरनेशनल के अध्यक्ष दिलीप गर्ग, सचिव दीपक गोयल, कोषाध्यक्ष अंकित शोरावाला, कार्यक्रम समन्वयक मनीष मित्तल, मुकुल अग्रवाल द्वारा झण्डारोहण कर किया गया।

सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। इसके बाद उदय गर्ग एवं चैतन्य अग्रवाल की कप्तानी में टी-10 क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें चैतन्य अग्रवाल की टीम विजयी रही। अम्पायरिंग हेमेन्द्र अग्रवाल द्वारा की गयी।

वहीं बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मथुरा की शान को पूरे विश्व में बिखेरने वाली कराटे गर्ल आयुषी सक्सैना का भी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। बच्चों के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। छोटे बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

लड़कियों के लिये खो-खो का अनुपम आयोजन किया गया। सभी विजयी खिलाड़ियों को उपाध्यक्ष मुकुल अग्रवाल एवं चिराग अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुमित-प्रियंका, करन-लवली, मुकुल-रागिनी,चिराग -प्रीति , हरी-दीप्ति, शिवम-प्रीति, नितिन-वर्षा, नितिन-सरिता, कमल-मंजू, स्वराज-नीति, संजू-आयुषी प्रशान्त-दिया, शुभम-सुनीधि, पवन-राधिका आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments