Saturday, May 3, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़बहन के देवर से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका ने पीलीभीत...

बहन के देवर से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका ने पीलीभीत हाईवे पर काटा हंगामा

पीलीभीत। कई माह से प्रेम प्रसंग होने के बाद प्रेमी युवती से शादी करने से मुकर गया। इस पर प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची प्रेमिका उससे ही शादी करने की जिद पर अड़ गई। प्रेमिका की बहन का देवर प्रेमी जब बहाने बनाने लगा तो गुस्साई पे्रमिका ने पीलीभीत हाईवे पर जमकर हंगामा काटा। पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले गई।

जनपद पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक का विवाह हाफिजगंज थाना क्षेत्र की एक युवती से दो वर्ष पूर्व हुआ था। इस दौरान युवक के छोटे भाई का अपने भाई की ससुराल में आना जाना था। जिसके चलते उसका अपनी भाभी की छोटी बहन से प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेमिका ने उससे शादी करने को कहा तो वह बहाने बनाकर उसे टरकाने लगा। गुरुवार को प्रेमिका ने उसे कस्बे के पास स्थिति गांव में मिलने के लिए बुलाया।

प्रेमी उससे मिलने आया तो वह उससे शादी की जिद पर अड़ गयी। प्रेमी ने उसे फिर बहाने बना टरकाया तो वह पीलीभीत हाईवे पर हंगामा करने लगी। जिससे वहां लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आयी। थाने में प्रेमिका देर शाम तक प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी हुई थी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments