Friday, May 9, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़भूलकर भी पूजा के दौरान न करें ये 4 गलतियां... गरीबी के...

भूलकर भी पूजा के दौरान न करें ये 4 गलतियां… गरीबी के शिकार

भगवान की पूजा करते समय हर भक्त बहुत सावधानी बरतता है लेकिन कई बार पूजा करते समय ऐसी गलतियां जाने-अनजाने में हो जाती है। जो कि आपके लिए अशुभ साबित हो सकती है। इन गलतियों के कारण भगवान रुष्ट हो जाते हैं। लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। हर काम असफलता की ओर ले जाता है। इसलिए इन 4 गलतियों को भगवान की पूजा करते समय कभी न करें…

तुलसी की सूखी पत्तियां –

भगवान विष्णु और कृष्ण को तुलसी दल चढ़ाना बहुत ही शुभ होता है। इस प्रसाद के साथ चढ़ाना चाहिए। कई बार होता है कि आप ऐसे ही तुलसी चढ़ा देते है और उसे उठाना भूल जाते है। जिसके कारण वह सूख जाती है। जो कि बहुत ही अशुभ माना जाता है। इसलिए शाम होने से पहले या प्रसाद चढ़ाने के 2-3 घंटे बाद ही उसे उठा लें।
खंडित दीपक – पूजा के दौरान घी का दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दीपक टूटा न हो। क्योकि इससे आपकी पूजा खंडित हो जाएंगी। जिसके कारण आपको शुभ फल के बदले अशुभ फल और आपके ऊपर मां का प्रकोप पड़ सकता है।


सूखे फूल –

कई बार होता है कि हम भगवान को फूल या हार चढ़ाते है, लेकिन उसको उतारना भूल जाते है। जो कि आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है। इसलिए शाम होने से पहले फूलों-हार को भगवान से हटा लेना चाहिए।

खंडित मूर्तियां –

कभी भी घर या मंदिर में खंडित मूर्ति नहीं रखना चाहिए। अगर घर में कोई खंडित या टूटी मूर्ति हो तो उसे तुरंत ही नदी में प्रवाहित कर दें। या फिर पीपल के नीचे जाकर रख दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments