Sunday, July 13, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़शिक्षकों के रिक्त पदों पर अनूसूचित जाति के अभ्यर्थियो का समायोजन किया...

शिक्षकों के रिक्त पदों पर अनूसूचित जाति के अभ्यर्थियो का समायोजन किया जाए

रवि यादव
मथुरा।
वर्तमान में 69000 शिक्षक भर्ती में अनुसूचित जनजाति के शेष पदों पर अनुसूचित जाति के समायोजन किए जाने को लेकर बुधवार को अभ्यार्थी कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में एक मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया है।


अभ्यर्थियों के मुताबिक इस बार करीब 146000 अभ्यर्थियों ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया। जिसमें सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसके बाद विभाग द्वारा रिक्त पदों के सापेक्ष जिला आवंटन सूची जारी की गई। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पदों के सापेक्ष लगभग 1100 से अधिक पद रिक्त रह गए हैं।

अभ्यर्थियों का कहना हे कि शासनादेश के अनुसार यदि किसी अनुसूचित जनजाति एवं जाति से संबंधित कोई उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध हो तो ऐसी स्थिति में आरक्षित यदि अनुसूचित जाति एवं जनजातियों से संबंधित उपयुक्त अभ्यर्थियों में से भरी जा सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments