मथुरा। केन्द्र सरकार ने बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश बढाने का विरोध होने लगा है। बीमा कर्मचारियों के संगठनों ने मिलकर बुधवार को एक दिन की हड़ताल करने के साथ ही धरना प्रदर्शन किया है और केन्द्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है।
बुधवार को सिविल लाइन स्थित जनरल इंश्योरेंस एम्पलाई ऑल इंडिया एसोसिएशन के कार्यालय पर ज्वाइन्ट फॉर्म ऑफ ट्रेड यूनियन के तत्ववधान में मथुरा की जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉय ऑल इंडिया एसोसिएशन एवं यूनाइटेड इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया।
जनरल इंश्योरेंस एम्पलाई ऑल इंडिया एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा ने बताया कि यह धरना सरकार के उन नियमों को हटाने की मांग को लेकर किया गया है। जिनमें सरकार द्वारा विदेशी निवेश 49 परसेंट से 74 परसेंट बढ़ाने की घोषणा आम बजट के दौरान की थी। इसके अलावा वेतन संशोधन किया जाए और सभी के लिए 1995 की पेंशन स्कीम लागू की जाए 30 परसेंट की बहाली की जाए।