Thursday, September 18, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़नीली क्रान्ति के जरिए किसानों की आय को बढ़ाया जाए :डॉ. नितिन...

नीली क्रान्ति के जरिए किसानों की आय को बढ़ाया जाए :डॉ. नितिन गौड़

मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ ने नीली क्रान्ति जिला स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक लेते हुए यह निर्देश दिये कि अधिक से अधिक किसानों को मछली पालन नीली क्रांति योजना से जोड़कर उनकी आय को बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मत्स्य पालन के लिए अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें सामान्य के लिए 40 प्रतिशत तथा महिला वर्ग के 60 प्रतिशत है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को तालाबों की नीलामी की जा चुकी है, उनका समय सीमा के अन्तर्गत आवंटन किया जाये। जो व्यक्ति नीलामी लेने के पश्चात आंवटन नहीं ले रहे हैं, उनको नोटिस दिये जायें। उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए और जिन क्षेत्रों में खारा पानी है, उन क्षेत्रों में झींगा मछली तथा जिन क्षेत्रों में मीठा पानी है वहां कैटफिश आदि मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया जाये।

बैठक में कृषि वैज्ञानिक एस के मिश्रा, अधिशासी अभियंता खण्ड आगरा नहर बचन सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ राम तेज यादव, पीडी डीआरडीए बलराम कुमार एवं सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. महेश चौहान मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments