Tuesday, May 6, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़नन्दगांव में महंत ने शौचालय बनवाकर नगर वासियों को सौंपा

नन्दगांव में महंत ने शौचालय बनवाकर नगर वासियों को सौंपा

नंदगांव। बरसाना रोड पर एक मंदिर के महंत ने क्षेत्रवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया है। उन्होंने एक शौचालय बनाकर नन्दगांव वासियों को सौंपा है। जिससे स्थानीय लोेगों के साथ-साथ यात्रियों को भी सुलभ शौचालय की सुविधा मिल सकेगी।

नन्दगांव-बरसाना मार्ग स्थित पथवारी देवी मंदिर के महंत बाबा वैष्णदास ने एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया है। यह शौचालय स्त्री एवं पुरुष दोनों के लिए होगा। महंत ने शौचालयों को नंदगांव वासियों को सौंप दिया।


नंदबाबा मंदिर से बरसाना अड्डा तक शौचालय न होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए और कृष्ण कुंड को गंदगी मुक्त कराने के लिए बाबा वैष्णवदास ने बरसाना रोड के दोनों ओर पुरुष एवं स्त्री अलग-अलग शौचालय एवं स्नानागार स्वनिधि एवं जनता के सहयोग से बनवाया गया है।

26 जनवरी को पुरुष शौचालय का एवं 5 फरवरी को महिला शौचालय को लोकार्पण महंत बाबा वैष्णदास द्वारा किया गया। नन्दगांव ईओ बीएन कुशवाहा ने लोगों से अपील की है कि मलमूत्र विसर्जन कुंड एवं खुले में न करें। शौचालयों का उपयोग करें। क्षेत्र को स्वच्छ रखें और दूसरों को भी स्वच्छ रखने की प्रेरणा दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments