बरसाना। बरसाना के राधारानी मंदिर में तैनात एक सिपाही की अचानक तबियत खराब हो गई। उसे खून की उल्टी हुई और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

बरसाना के राधारानी मंदिर पर तैनात सिपाही जितेंद्र यादव (59) सोमवार को अपनी ट्यूटी पर तैनात था। तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टी होने लगी। जब तक वह समझ पाता तभी उसकी मौत हो गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बरसाना थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह ने बताया कि इटावा के थाना बलरई के गांव सिहरपुर निवासी सिपाही जितेन्द्र यादव ने पिछले तीन साल से बरसाना थाने में तैनात थे। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मथुरा जंक्शन पर काले रंग का बैग पड़ा मिला, बैग में थे हीरे का हार, सोने के आभूषण और आई फोन
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Monday, 22 February 2021