वृंदावन। अंतिम चरण में होने वाले पंचायत चुनावों में शांति व्यवस्था मुक्कमल करने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस ने कमर कस ली है। असमाजिक तत्वों को पाबंद कर लाइसेंसी असलाह जमा कराये जा रहे हैं। जनपद में 29 अप्रैल को होने वाले चौथे चरण के चुनाव के लिये प्रशासनिक व्यवस्थाये जोर शोर से जारी है। निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने को पुलिस ने भी कमर कस ली है।
थाना कोतवाली के अंतर्गत 19 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चार हजार लोगों को चिन्हित किया गया है। जिसमे से करीब ढाई हजार लोगों को पाबंद कर मुचलके भरवाये गये है। जल्द ही अन्य लोगो को भी पाबंद किया जायेगा। इसी के साथ ही 1070 लाइसेंसी असलहाधारियों को अपने असलहा जल्द जमा कराने के निर्देश दिये गये है। जिनमे से आधे लोगो ने अपने असलाह जमा कर दिये है। इसके अलावा पुलिस अपने नेटवर्क के माध्यम से अवैध शराब की बिक्री करने वालो की खास निगहबानी कर रही है। ताकि प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिये शराब का स्टॉक न कर सके।
सीओ सदर गौरव त्रिपाठी ने बताया कि गड़बड़ी फैलाने वाले असमाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी जारी कर गयी है। इस दौरान पुलिस ने अवैध असलाह व अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।