मथुरा। थाना यमुनापार क्षेत्र में घर के चंद कदमों की दूरी पर कोल्ड ड्रिंक लेने गई बालिका के साथ फोटो स्टूडियो की दुकान में पड़ौस के ही चार दंरिदों ने गैंग रेप कर दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो फरार हा गए हंैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। परिजनों ने घटना की एफआईआर दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यमुना पार क्षेत्र में घर के समीप दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदने के लिए 12 वर्षीय बालिका गई थी। तभी रास्ते में फोटो स्टूडियो की दुकान में बैठे चार दरिंदों ने बालिका को पकड़ लिया और उसके साथ गैंग रेप कर दिया। बदहवास बालिका घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल हर्ष फोटो स्टूडियो की दुकान में पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ सेवन करने के उपकरण बरामद किए हैं।

फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस ने गैंगरेप की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही अभी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने पीड़ित बालिका को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 4 लोगों द्वारा 12 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपी अभी फरार है, जल्द उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठे किए हैं।