Tuesday, May 6, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़जिला मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई

जिला मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई

मथुरा। 1891 में महू मध्य प्रदेश मे डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ। इस महापुरुष ने जीवन में तमाम तरह की परिस्थितियों को सहते हुए भी आजीवन अपने आप को अपनी प्रतिभा से एक विशेष मुकाम हासिल किया। समाज का हर शोषित वंचित और पीड़ित व्यक्ति आज के समय में भी इस महामानव से प्रेरित होता है। इसी महामानव की 130 वी जयंती के अवसर पर विकास भवन के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का उद्देश्य था कि इस महामानव के जीवन चरित्र एवं कार्यों पर प्रकाश डालकर लोगों
को प्रेरित किया जाए, ताकि लोग कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार और समतावादी बन सके। जिलाधिकारी ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत हैं वह हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है ।

वर्तमान पीढ़ियां और आने वाली पीढ़ियां सदैव इस महापुरुष से प्रेरित होती रहेंगी इस महापुरुष के जीवन में जो सबसे बड़ा सबक हमें दिया है वह यह है कि परिस्थितियां चाहे कितनी विषम क्यों न हो लगनशील और कर्मठ व्यक्ति अपना लक्ष्य प्राप्त कर ही लेता है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव, लोक निर्माण अभियंता संसवीर सिंह ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

एआरपी एसोसिएशन ने मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव

मथुरा। ए आर पी एसोसिएशन मथुरा द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती स्थानीय होटल में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा तथा प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा ने बाबासाहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें बाबा साहेब द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर चलने हेतु समाज में शिक्षा से वंचित प्रत्येक बच्चे तक पहुंचते हुए उसके जीवन में शिक्षा का प्रकाश जगा कर सही मायने में बाबासाहब के उद्देश्यों को आत्मसात किया जा सकता है।


प्राचार्य महोदय ने ऑपरेशन कायाकल्प को सफल बनाने हेतु समस्त एआरपीओ से तन मन धन से जुड़ने हेतु आह्वान किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी नौझील श्री प्रमोद कुमार नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार डायट प्रवक्ता हरि ओम एवं विजयपाल चौहान, अशोक कुमार बौद्ध प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति जनजाति बेसिक एसोसिएशन उपस्थित रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य महेंद्र सिंह द्वारा बाबासाहब के चित्रपट पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को बाबासाहेब का चित्रपट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments